हिसार : सजावट के सामान की दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान
हिसार, 26 मार्च (हि.स.)। विवाह शादियों में सजावट के सामान वाली दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। पारिजात चौक स्थित उक्त दुकान में लगी आग से बहुत सा कीमती सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
शहर के पारिजात चौक स्थित उक्त दुकान के मालिक दिलबाग ने बताया कि सुबह उसका साला कमल ने दुकान खोला थी। वह दुकान में साफ-सफाई कर रहा था कि इसी दौरान दुकान के उपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग फैलते हुए नीचे भी आ गई। इस दौरान दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुकान में आग से एसी, डी फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी दुकानदार ने भी अपनी दुकान से सामान निकाल लिया। दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।दुकान संचालक ने बताया कि वह शादियों में स्टेज सजाने का कार्य करता है और कई वर्षों से से दुकान की हुई है। उन्होंने बताया कि चार साल पहले भी दुकान में आग लगी थी। उसे दौरान भी काफी नुकसान हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।