फरीदाबाद : वेल्डिंग के दौरान डबल डेकर बस में लगी आग
फरीदाबाद,18 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में पल्ला सेहतपुर स्थित वेदराम कॉलोनी के पास गुरुवार सुबह वेल्डिंग के दाैरान एक डबल डेकर बस में आग लग गई। आग की सूचना पर डायल 112, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
बताया गया कि एक बस श्री राम गार्डन की पार्किंग में खड़ी थी। डबल बस में वेल्डिंग कार्य कराने के लिए निकली थी। वेल्डिंग के दौरान बस में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में आग लगते ही बाल्टी से पानी से भरकर बुझाने की कोशिश की गई लेकिन जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर डायल 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया।
पल्ला पुलिस प्रभारी समर का कहना है कि सुबह बस में आग लगने की सूचना डायल 112 माध्यम से मिली। उन्होंने बताया कि बस में वेल्डिंग के दौरान आग लगी है। उस समय बस में कोई मौजूद नहीं था।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।