बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, टेंट सहित सारा सामान जलकर राख
फतेहाबाद, 12 जून (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में हिसार रोड पर स्थित शाही बाग बैंक्वेट हाल में बुधवार को अचानक आग लग गई। लाखों रुपये का टेंट का सामान कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही घटना के समय पैलेस में लोग मौजूद नहीं थे।
जानकारी के अनुसार टोहाना के हिसार रोड पर हरबंस सेठी का शाही बाग बैंक्वेट हॉल है। मैरिज पैलेस में बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे अचानक डेकोरेटिव गेट वाले टेंट में आग लग गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आग देखकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझाने से बड़ा नुकसान होने से टल गया। हालांकि लाखों का टेंट और टेंट के अंदर रखा सजावट का सारा सामान जल कर राख हो गया। हादसा सुबह के समय होने के चलते बैंक्वेट हॉल में भीड़ नहीं थी। जिस कारण जान माल का नुकसान होने से भी टल गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।