हिसार : तालाब में रखे सरकंडों में लगी आग, टैंट हाउस को लिया चपेट में
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू
हिसार, 30 मई (हि.स.)। जिले के कस्बे बरवाला में सयानी तालाब में रखे सरकंडों में अचानक भीषण आग लग गई।सरकंडों में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आग की लपटों से डर गए। आग को बुझाने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन आग ने ज्यादा विकराल रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को लगी यह आग फैलकर एक तरफ टेंट की दुकान तक पहुंच गई। दूसरी तरफ पशुओं के बाड़े में भी आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तालाब के पास में बनी एक टेंट के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखा लाखों रूपए का सामान आग से जलकर राख हो गया। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौक़े पर पहुंची, जिन्होंने करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टेंट दुकान के मालिक नवदीप ने बताया कि सयानी जोहड़ में खड़े सूखे सरकंडों में आग लगने से चिंगारी हमारे टेंट के गोदाम तक आ गई। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे कुर्सी, मेज, गलीचे पर्दे, मेट और पंखे सहित अन्य सामान आग में जलकर राख हो गए। नवदीप का कहना है कि इस अग्निकांड में उनका कई लाख रूपए का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से टेंट का काम करते आ रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।