रोहतक: घर में लगी आग, परिजनों ने छत से कूदकर बचाई जान
रोहतक, 9 दिसंबर (हि.स.) । लाखनमाजरा स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। परिजनों ने छत कू कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुंरत पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मकान मालिक सत्यवान ने बताया कि वह घर की दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ सो रहे थे कि तभी निचले फ्लोवर पर आग लग गई और पूरा घर धूंए से भर गया। परिजनों ने जंगले में लगी लोहे की जाली काटी और कमरे से बाहर निकले और छत से कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सत्यवान ने बताया कि अगर समय रहते परिवार के लोग नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन जान की कोई हानी नहीं हुई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। मकान मालिक ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

