सोनीपत: पराली में अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 एकड़ पराली जली
सोनीपत, 13 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा में दोपहर के समय खेत में इकट्ठा की हुई करीब 10 एकड़ पराली में सोमवार को लगभग साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
खरखौदा निवासी वार्ड संख्या 14 निवासी कप्तान सैनी ने खांडा मार्ग बाईपास के समीप अपने खेतों में लगभग 10 एकड़ की पराली को इक्क्ठा किया हुआ था। जिसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना खरखौदा के दमकल केन्द्र को दी गई। दमकल केंद्र की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने से लगभग 10 एकड़ की पराली जल कर राख हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।