हिसार : मकान में रखे छोटे गैस सिलेंडर में लगी आग, पांच झुलसे
हिसार, 28 मई (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव सलेमगढ़ में मकान में रखा छोटा गैस सिलेंडर लीक होने के बाद लगी आग में दो परिवारों के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। दंपति की हालत गंभीर व चिंताजनक होने के चलते एम्स रैफर किया गया है, जबकि तीन अन्य को कैमरी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में निहाल सिंह जांगड़ा का मकान है। इनके मकान के बाहरी कमरे में पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर रखा था। सोमवार रात को अचानक उससे गैस लीक होने पर आग लग गई। परिवार ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसी दीपचंद सोनी (67), इनका बेटा दिनेश सोनी (48), इसकी पत्नी सुलोचना (40) बचाने के लिए आए थे। तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसमें इन तीनों सहित निहाल सिंह का पुत्र कुलदीप उर्फ बिल्लू (45) व पुत्रवधू मीरा (43) बुरी तरह झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए आए।
पांचों झुलसे लोगों को उपचार के हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां कुलदीप और मीरा 90 फीसद से अधिक झुलसे हुए थे, जिससे जान को अधिक खतरा देखकर एम्स रेफर कर दिया। बाकी तीनों सदस्यों की हालत गंभीर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मकान में नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है, लेकिन जिंदगियां खतरे में होने से गांव में मायूसी है। घटना का पता चलने पर सदर थाना से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।