सोनीपत: खरखौदा की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
-अग्निशमन दल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची
सोनीपत, 31 मई (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में गांव फिरोजपुर बागर के पास एक केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रुप लिया सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। खरखौदा में यह फैक्ट्री थिनर की है। यहां थिनर के ड्रमों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, और पुलिस वहां से भीड़ को दूर हटाने में लगी है। अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
गर्मी तपिश और बढती आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है। अभी कुंडली स्थित फैक्ट्री नंबर 51 में गुरुवार को आग लगी थी, इसमें बर्तन बनाए जाते थे। राई औद्योगिक क्षेत्र की रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से 40 कर्मी झुलस गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी। उनमें से 7 की हालत अभी भी गंभीर है। हीटवेव का प्रभाव को भी फैक्ट्रियों में आग की घटनाओं के साथ जोड़ देखा जा रहा है। शुक्रवार को खरखौदा क्षेत्र में गांव फिरोजपुर बागर के पास थिनर फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर फौरन बाहर दौड़े। उन्होंने हल्ला मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 6 गाड़ियां भेजी हैं।
फैक्ट्री में केमिकल से भरे थिनर के ड्रमों में ब्लास्ट हो रहे हैं। इससे आग लगातार फैलती जा रही है। पुलिस मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को दूर करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आग बेकाबू है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।