हिसार: चलती स्कूल बस में लगी आग, 40 बच्चे सुरक्षित निकले



हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव कोहली गांव के पास शुक्रवार को चलती स्कूल बस को आग लग गई। घटना के समय बस में 40 स्कूली बच्चे थे। आग लगते ही बस चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिखाते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद बस जल गई। मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा थी। आदमपुर के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के बाद करीब ढाई बजे 40 बच्चे निजी स्कूल की बस में सवार होकर घर आ रहे थे। इस बीच जब कोहली गांव के बस पहुंची तो ड्राइवर के गियर बदलते ही चिंगारी निकाली और आग लग गई। इस पर ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। जैसे ही बच्चे बाहर निकले तो इसके बाद सारी बस जलकर राख हो गई। बस में अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जो कि जलकर राख हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story