फतेहाबाद: सडक़ पर चलती लग्जरी कार में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी कार
फतेहाबाद, 6 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को शहर भूना से करीब ढाई किलोमीटर दूर खासा पठाना गांव के नजदीक टोयोटा कार शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग का गोला बन गई। कार अचानक धू-धू कर कार जल उठी तो स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने आगजनी की घटना को लेकर तुरंत मार्केट कमेटी भूना की फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और रमेश कुमार वर्मा, फायर ऑपरेटर पवन कुमार, राममेहर सिंह और ड्राइवर नरेंद्र कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद जिला हिसार के गांव घिराय निवासी राकेश शर्मा अपने बहनोई हिसार के सेक्टर 9/11वासी राजू शर्मा की टोयोटा कार नंबर को चला कर भूना से उकलाना जा रहा था। जैसे ही वह भूना शहर से अढ़ाई किलोमीटर दूर पहुंचा तो खासा पठाना गांव के नजदीक चलती कार में वायरिंग शॉर्ट होने के कारण अचानक आग लग गई। कार चालक राकेश शर्मा ने रफ्तार को काबू करके तुरंत छलांग लगा दी, इसलिए आगजनी की घटना में वह बाल- बाल बच गया।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन कार पूरी तरह से खाक हो गई है। कार के मालिक राजू शर्मा ने बताया कि टोयोटा कार पंजाब से 40 लाख में कुछ दिनों पहले ही खरीदकर लाए थे। आग के कारण कार पूरी तरह से नष्ट हो गई है, मगर जनहानि होने से बच गई। इस संबंध में एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने रपट दर्ज करके स्टेट हाईवे से कबाड़ हो चुकी कार को क्रेन की मदद से उठा लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।