कैथल में 45 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
छह एकड़ के फाने भी जले
कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। कैथल जिले के गांव दुमाड़ा में 45 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल व छह एकड़ के फानों में आग लग गई। गुरुवार को लगी आग के कारणों का पता नहीं लगा सका है। खेतों में लगी आग की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां पहुंची। दो गाडिय़ों ने करीब सवा दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण हुसन की 5 एकड़ गेहूं फसल, हाकम सिंह की 3 एकड़, मामचंद की 5 एकड़, मेहर सिंह 5 एकड़, रविन्द्र की 4 एकड़, मेशा 3 एकड़, कश्मीर 5 एकड़, दलबीर 6 एकड़, रमेश 3 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। इसी प्रकार मेशा की 2 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल, ताशा की 4 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसी प्रकार सतीश के 5 एकड़ में खड़े फाने, बलजीत के एक एकड़ के फाने भी आग में चपेट में आ गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।