हिसार : आग लगने से घर का सारा सामान व नगदी जली, मकान की छत भी गिरी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आग लगने से घर का सारा सामान व नगदी जली, मकान की छत भी गिरी


मजदूरी करने गया था दंपति, पड़ौसियों ने दी आग

की सूचना

हिसार, 5 जनवरी (हि.स.)। शहर के शास्त्री नगर

स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। उस समय घर पर कोई नहीं था और दंपति मजदूर करने गया

हुआ था। पड़ौसियों ने उन्हें व फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो

गाडियों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।

आग से मकान की छत गिर गई और सारा सामान जलकर राख

हो गया। अनुमान है कि आग से लगभग तीन लाख से अधिक का नुकसान हो गया। शास्त्री नगर के

रहने वाले मंगू ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह वह और उसकी

पत्नी मजदूरी करने के लिए चले गए। दोपहर को पड़ोसियों ने फोन करके घर पर आग लगने की

सूचना दी। पड़ोसियों ने ही फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया। मौके पर पहुंची दो गाड़ियों

ने आग पर लगभग एक घंटे में काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। मकान

मालिक ने बताया कि उसका कच्चा मकान था और छत भी लकड़ी से बनी हुई थी। आगजनी के कारण

छत गिर गई वही संदूक में रखे करीब 30 हजार रुपए भी जल गए। मौके पर पहुंचे तो फायर ब्रिगेड

टीम ने कमरे से दो गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिए थे जिसके चलते सिलेंडर फटने से बच

गए। आग लगने की सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साधु राम पुलिस टीम

के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story