जींद : कॉटन फैक्टरी में लगी आग, लाखों की कॉटन जली
जींद, 20 मार्च (हि.स.)। जींद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉटन फैक्टरी में बुधवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये की कॉटन जल कर राख हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींद सर्जिकल फैक्टरी में बुधवार अल सुबह अचानक से आग लग गई। फैक्टरी से धुआं उठता देख कर्मियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। इसी बीच आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्टरी में रखी कॉटल जल कर राख हो गई वहीं पानी से भी कॉटन खराब हो गई। फैक्टरी मालिक सुशील गोयल ने बताया कि फैक्टरी में कॉटन स्पीनिंग का कार्य चला हुआ था। अचानक से फैक्टरी से धुआं उठा और देखते ही देखते कॉटन में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी कॉटन पर गिरी है, जिससे फैक्टरी में आग लगी है। आग से उन्हें लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।