दमकल कर्मियों ने निदेशालय के आदेशों की जलाई प्रतियां
18 को देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन-गुलशन भारद्वाज
यमुनानगर, 14 अगस्त (हि.स.)। अग्निशमन विभाग में कार्यरत अनुबंधित दमकल कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी में सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर हड़ताल में भाग लेने पर महानिदेशक द्वारा विभागीय कार्रवाई के आदेशों की प्रतियां जलाई और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बुधवार को यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज ने बताया कि दमकल कर्मचारियाें की मांगो का पिछले लम्बे समय से समाधान नही हो पा रहा है।
इस सदंर्भ में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व सरकार के मध्य पालिका, परिषदों, निगमों व दमकल कर्मचारियों की मांगो के समाधान हेतू कई दौर की वार्ता में दमकल कर्मचारियों की माँगो का समाधान करने का सरकार ने विश्वास दिलाया था। लेकिन इन मांगो का समाधान न होने के कारण हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की हुई है। जिसका नोटिस, पालिका व दमकल के कर्मचारियों के मांग पत्र सहित सरकार को भेजा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगो के समाधान हेतु नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ 21 अगस्त से हड़ताल व अन्य आंदोलन में पूरी तरह से भाग लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के महानिदेशक द्वारा बीते 9 अगस्त को धमकी भरा एक पत्र जारी कर यह आदेश दिया है कि जो भी दमकल कर्मचारी इस आंदोलन मे शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन अग्निशमन महानिदेशक द्वारा जारी किये गए धमकी भरे इस पत्र का विरोध करती है और मुख्यमंत्री से अनुरोध करते है कि वें हस्तक्षेप कर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगों के समाधान हेतू बैठक कर दमकल के कर्मचारियों की मांगों का समाधान करे।अन्यथा दमकल विभाग का तमाम कर्मचारी 21 व 22 अगस्त की दो दिवसीय हड़ताल में बढ़ चढ़कर भाग लेगा इससे अगर जनता को कोई परेशानी होती है तो इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।