फरीदाबाद : शराब ठेके और अहाते में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : शराब ठेके और अहाते में लगी आग, करोड़ों का नुकसान


फरीदाबाद : शराब ठेके और अहाते में लगी आग, करोड़ों का नुकसान


फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी इलाके में स्थित एक शराब के ठेका और अहाते में गुरुवार को आग लग गई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि अहाते का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हाेने का अनुमान है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हाे सकती है। मौके पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड बुलाने में काफी देर की, आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके चलते अहाता पूरी तरह चल कर राख हो गया। इस आग के लगने के चलते लगभग करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें काफी तेज थीं और काला धुआं आसमान में छा गया। वहीं स्थानीय निवासी ने बताया की गनीमत रही कि आसपास कोई और बिल्डिंग या मकान-दुकान नहीं थे, अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story