सोनीपत: गैस लाइटर फैक्ट्री में आग लगी 2 महिला मजदूरों की फंसने की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गैस लाइटर फैक्ट्री में आग लगी 2 महिला मजदूरों की फंसने की आशंका


सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना रोड पर रतनगढ में गुरुवार दोपहर बाद गैस

लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन कई घंटों की कोशिशों

के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार, दो महिला मजदूरों के अंदर फंसे होने

की आशंका है। मौके पर एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी और ननद इस फैक्ट्री में काम कर

रही थीं, लेकिन आग लगने के बाद से उनका कोई पता नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने के कारणों

का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है। फायर मैन जितेंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी।

दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा

रहा है और भी अन्य गाड़ियों को बुलाया गया है। जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास

किया जाएगा। उसके बाद ही फैक्ट्री के अंदर सर्च अभियान चलाया जाएगा कि कोई अंदर तो

नही फंसा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story