फरीदाबाद में बैग के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

फरीदाबाद में बैग के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में बैग के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान


फरीदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में मंगलवार रात एक बैग बनाने वाले गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक काफी सामान जल चुका था। बुधवार को नुकसान का आंकलन किया जाता रहा।

गोदाम के मलिक नरेंद्र वर्मा और उनके पिता परमेश्वर वर्मा ने बताया कि पड़ोसियों ने रात 11 बजे गोदाम के अंदर से आग की लपटें उठी देखी। जिसे देखने के बाद वे लोग बाहर आए और फटाफट गोदाम का शटर खोला। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और 112 पर फोन किया गया। मौके पर पुलिस की गाडिय़ां और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। पड़ोसियों का कहना है कि आग काफी भयंकर थी। जिसको बुझाने में काफी समय लगा। लोगों ने कहा कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के घर भी जल जाते। वहीं गोदाम के मलिक ने बताया आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। पुलिस अधिकारी देवदत्त का कहना है कि रात 11 बजे उनको सूचना मिली की बैग के गोदाम में आग लगी है। जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story