हिसार: फाइनेंसर ने कर्जदार के घर में लगा दी आग, सारा सामान स्वाह

हिसार: फाइनेंसर ने कर्जदार के घर में लगा दी आग, सारा सामान स्वाह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: फाइनेंसर ने कर्जदार के घर में लगा दी आग, सारा सामान स्वाह


हिसार: फाइनेंसर ने कर्जदार के घर में लगा दी आग, सारा सामान स्वाह


आग से सामान व बच्चों की डिग्रियां तक जल गई, गहने पिघलकर हुए खराब

पुलिस ने आरोपित पर दर्ज किया केस, जांच शुरू

हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के सूर्यनगर में शुक्रवार को एक फाइनेंसर ने कर्ज लेने वाले व्यक्ति के घर में आग लगा दी। आग से घर का सामान व बच्चों की डिग्रियां तक जल गई वहीं घर में रखे गहने पिघलकर खराब हो गए। जब मकान मालिक ने आग लगने का कारण जानने के लिए पड़ाेसी के घर का सीसीटीवी चैक किया तो घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस को दी शिकायत में सूर्यनगर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए सातरोड नहर गया था। परिवार वापस लौटा तो घर का सारा सामान जला हुआ मिला। सीसीटीवी में में आरोपित फाइनेंसर छत से आते और आग लगाने के बाद वापस जाते हुए नजर आ रहा है। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश के अनुसार वह अंडों की रेहड़ी लगाता है। गत दिवस सुबह के समय वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए सातरोड नहर पर गया था। जब हम घाट से समय करीब सात बजे सुबह वापिस आए तो उसने देखा कि उसके घर पर सारी जगह आग लगी हुई थी। आग लगने का कारण समझ नहीं आया कि आग कैसे लगी। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके मकान के सामने मोनू के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो पता चला कि घर में आग राहुल ने लगाई है, जो उसका पड़ोसी है।

पड़ोसी राहुल साथ लगती छत से उनके घर में सीढ़ियों से दाखिल हुआ और आग लगा दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि घर में आग लगने से दो फ्रीज, दो बैड गद्दा, एक अलमारी जिनमें 30 साड़ी, 10 सूट, तीन बच्चों के 37 जोड़ी कपड़े, 20 हजार रूपये नगद, इन्वर्टर बैटरी, चार छत के पंखे, एक टेबल फैन, एक रूम हीटर, 22 इंच की एलईडी, सात परदे, इंडक्शन चूल्हा, अलमारी के अन्दर कपड़े और गहने व पैसे जल गए। शिकायतकर्ता के अनुसार घर में आग लगने से उसके एक लड़के व एक लड़की की स्कूली कागजात और 10वीं, 12वीं और बीए की डिग्रियां भी जल कर राख हो गई। इसके अलावा गले की सोने की चैन, एक जोड़ी कान की बाली, चांदी की पायल आदि सभी सामान जलकर राख हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story