फतेहाबाद: ...आखिरकार हो गया पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन

फतेहाबाद: ...आखिरकार हो गया पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ...आखिरकार हो गया पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन


पार्षद अर्जुन कटारिया, किरण और कुलडिय़ा को 6-6 माह का कार्यकाल मिला

फतेहाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को नगरपरिषद कार्यालय में नगर पार्षदों की बैठक सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन हुआ। प्रधान राजेन्द्र खिची और उपप्रधान सविता टूटेजा की मौजूदगी में पार्षदों ने सर्वसम्मति से पार्षद रमेश गिल्होत्रा एक वर्ष के लिए और अर्जुन कटारिया, किरण नारंग, अनिल गर्ग, राधा कुलडिय़ा व रवि मेहता का नाम 6-6 माह की टर्म के लिए घोषित किया।

इस घोषणा के बाद अनिल गर्ग ने यह कहते हुए कमेटी से नाम वापिस ले लिया कि वह नगर पालिका के प्रधान रह चुके हैं, अब अप्रूवल कमेटी का सदस्य नहीं बनना चाहते, वहीं रवि मेहता के नाम पर पार्षद नीलम आहुजा ने जोरदार तरीके से आपत्ति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा जब रवि मेहता 6 माह के लिए अप्रूवल कमेटी के सदस्य रह चुके हैं और तो उन्हें दोबारा क्यों बनाया जा रहा है। किसी और को मौका मिलना चाहिए। अनिल गर्ग ने रमेश गिल्होत्रा को भी बाकी पार्षदों की तरह 6 माह का समय देने की मांग रखी लेकिन बाद में ज्योति मेहता के आग्रह पर रमेश गिल्होत्रा को एक वर्ष के लिए और अर्जुन कटारिया, किरण नारंग व राधा कुलडिय़ा को 6-6 माह के लिए अप्रूवल कमेटी का सदस्य बनाने की घोषणा हुई। नगरपरिषद के ईओ ने कहा कि हर बार सदस्य बदलने के लिए लिए बैठक बुलानी पड़ेगी।

पार्षद मोहन लाल ने मंगलवार को हाऊस की बैठक में ऐलान किया कि यदि नियम के मुताबिक हर माह नगर परिषद की बैठक नहीं हुई तो वह शहर की जनता को साथ लेकर हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करेंगे। बैठक में पार्षद अनिल गर्ग ने कार्यकारी अभियंता पर ठेकेदारों से मिलीभगत के आरोप लगाए । अनिल गर्ग ने हाऊस में एडमिनिस्ट्रेशन की पावर मांगी ताकि वह बेलगाम कर्मचारियों पर नकेल डालकर दिखाए। रमेश गिल्होत्रा को प्रधान राजेन्द्र खिची ने बधाई देते हुए कहा कि हम इनके अनुभवों का लाभ उठाएंगे। बैठक के बाद कमेटी के सदस्य रमेश गिल्होत्रा विधायक दुड़ाराम से मिले और उनका धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story