जींद : वोटों की गिनती करनी वाली टीमों के अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर भी रहेंगे तैनात
जींद, 30 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान के अब वोटों की गिनती कार्य में अलग-अलग टीमों के अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनात रहेंगे। मतगणना का कार्य चार जून को कड़ी सुरक्षा के बीच पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जुलाना विधानसभा के एआरओ डा. हरीश वशिष्ठ गुरुवार को स्थानीय चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर 270 कर्मिर्यों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिए 18-18 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन कर्मियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिए 18-18 माइक्रो ऑब्जर्वरों को भी तैनात किया गया है। मतगणना कार्य को निर्बाध तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतगणना केंद्रों में ईवीएम मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि वे चार जून को सुबह छह बजे मतगणना केंद्रों पर पहुुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणतना कर्मी सहित कोई भी व्यक्ति अपने साथ मतगणना केंद्रों में मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस अपने साथ लेकर नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना को लेकर हर मतगणना केंद्र में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी।
इसके अलावा एक टेबल एआरओ व तीन टेबलें रिजर्व रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी तीन जून को मतगणना कर्मियों को मतगणना संबंधी सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए अंतिम रिहर्सल चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ही करवाई जाएगी। अंतिम रेंडेमाईजेशन के बाद मतगणना कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र अलॉट हो जाएगें। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि वे इस दिन रिहर्सल में अपने पासपोर्ट फोटो अवश्य लाएं ताकि सभी कर्मियों के पहचान पत्र मौके पर ही बनाए जा सकें। डा. हरीश वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को कहा कि वे ईवीएम से मतों की गणना करने के कार्य को अच्छी तरह से समझ लें। यदि किसी को कोई संशय हो तो उसे अभी तुरंत दूर करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।