हिसार : बार चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी, 21 उम्मीदवार मैदान में

हिसार : बार चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी, 21 उम्मीदवार मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बार चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी, 21 उम्मीदवार मैदान में


हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी ने अपना नाम वापिस नहीं लिया, जिसके चलते निर्धारित समय बाद सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई।

चुनाव अधिकारी राजेश जाखड़ के साथ सह चुनाव अधिकारी राजबीर सिंह पायल, राजेश शर्मा, मनोज कुमार सैनी, रतन सिंह पानू, रामसिंह सोढ़ी, मीनू शर्मा, विक्रमजीत मित्तल ने अंतिम सूची जारी की। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब विभिन्न पदों के लिए कुल 21 नाम शामिल है। इसमें प्रधान पद के लिए (6 उम्मीदवार) अमित सैनी, कुलदीप सिंह देसवाल, सचिन कुमार चुघ, सुनील पूनिया बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह ढुल, विनय कुमार बिश्नोई मैदान में हैं।

उप प्रधान पद के लिए (4 उम्मीदवार) जगदीप सिंह ढांडा, मनोज कुमार कौशिक चंद्रवंशी, मनप्रीत सिरस्वा व विनोद कुमार कस्वां, सचिव पद के लिए (3 उम्मीदवार) गौरव बेनीवाल, जितेन्द्र कुश व समीर भाटिया, सह सचिव पद के लिए (5 उम्मीदवार) गौरव कुमार टुटेजा, प्रवीण नैन, रेखा जाटव, शिवकुमार सोनी व विक्रम सिंह लितानी तथा कोषाध्य्क्ष पद के लिए (3 उम्मीदवार) दिक्षेश जाखड़, सुनील कुमार सहदेव व वेद प्रकाश मंगाली के नाम सूची में शामिल हैं।

बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को होंगे। चुनाव में 2348 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान बार एसोसिएशन के बार रूम में सुबह 9 बजे से सायं चार बजे तक होगा। इसके बाद चुनाव कार्यालय की ओर से चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी अधिवक्ताओं को हिसार बार की ओर से चुनाव प्रचार में बार व कोर्ट परिसर की दीवारों पर किसी भी तरह के बैनर, होर्डिंग, पैम्पलेट का उपयोग न करने करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story