फतेहाबाद: बाल कल्याण समिति कार्यालय से बच्चे की पिटाई केस की फाइल चोरी
फतेहाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। फतेहाबाद के बाल कल्याण समिति कार्यालय से बच्चे की पिटाई से सम्बंधित एक फाइल के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बारे समिति के चेयरमैन द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पुलिस को दी शिकायत में चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के चेयरमैन नरेन्द्र मोंगा ने कहा है कि 9 सितंबर 2021 को एक बच्चे की पिटाई बारे एक पत्र बाल कल्याण समिति को चाइल्ड लाइन से प्राप्त हुआ था। इस संदर्भ में 8 नवम्बर 2021 तक बाल कल्याण समिति कार्यालय में कार्यवाही लंबित रही। बच्चे के पिता द्वारा पिछले दो वर्षों से कई बार फाइल से सम्बंधित प्रतियां बाल कल्याण कार्यालय से प्राप्त की है। करीब 4-5 महीने पहले एसडीएम फतेहाबाद के समक्ष भी यह फाइल प्रस्तुत की गई थी।
8 जून 2023 को भी एक आरटीआई से सम्बंधित रिकार्ड निकालने के लिए फाइल के दस्तावेज निकाले गए। तब यह फाइल कार्यालय में ही थी। इस आरटीआई का जवाब बाल कल्याण समिति द्वारा 15 नवम्बर को देना था परंतु 8 नवम्बर से 16 नवम्बर तक बाल कल्याण समिति ने सारी अलमारी चैक कर ली परंतु इस फाइल का कहीं कुछ पता नहीं चला। यह फाइल बाल कल्याण समिति कार्यालय से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। 2014 से लेकर 2023 तक की सभी फाइलें रिकार्ड में हैं लेकिन इनमें से केवल एक फाइल का चोरी हो जाना संदेह पैदा करता है। इस पर चेयरमैन ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।