हिसार : खेत में लगी एंगल हटाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
झगड़े में एक महिला सहित परिवार के पांच लोग घायल
हिसार, 29 मई (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी पीरांवाली में बुधवार को खेत में निशानदेही के लिए लगाई गई एंगल हटाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला सहित परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों ने पवन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।
दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रविन्द्र की शिकायत के आधार पर धर्मपाल व प्रेम सहित 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन ढाणी पीरांवाली निवासी रामनिवास ने बुधवार को बताया कि वह मंगलवार रात को करीब 11 बजे अपने खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उसके भाई धर्मपाल व प्रेम अपने परिवार के सदस्यों सहित उनके खेत में आए और उनके खेत में निशानदेही व पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए लगाई गई एंगल को जबरदस्ती उखाड़ने लगे। जब उसके पिता ने उन्हें एंगल हटाने से रोका तो धर्मपाल व प्रेम ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके द्वारा शौर मचाए जाने उसके पुत्र रविंद्र, पंकज, पवन और पत्नी लक्ष्मी भी मौके पर आ गए।
रामनिवास ने बताया कि उनके खेत में पहुंचते ही धर्मपाल व प्रेम के परिवार के सभी सदस्यों सहित 7-8 अज्ञात व्यक्ति उनके खेत में आ गए। उन्होंने आते ही उनके परिवार पर लाठी, डंडों व लोहे की राॅड से हमला कर परिवार के सभी सदस्यों को घायल कर दिया। इससे उसके सिर, हाथ और पैरों पर चोट लगी हैं। उसके बड़े बेटे रविंद्र व पंकज के सिर, हाथ और पैरों में चोट लगी हैं तथा पत्नी लक्ष्मी के सिर में चोट लगी हैं और उसके दो दांत भी टूट गए। हमले उसके बेटे पवन के नाक की हड्डी टूटने तथा सिर में गहरी चोट के चलते गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।