झज्जर:दो साथियों में हुई मारपीट,एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर:दो साथियों में हुई मारपीट,एक की मौत


झज्जर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला के कस्बा बेरी में आपसी कहासुनी से शुरू हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बेरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गांव बेरी का निवासी मुकेश अपने घर के बाहर ही टेलरिंग की दुकान चलाता था। रविवार की रात को मुकेश और उसके एक साथी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज हुई तो दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दूसरे व्यक्ति में मुकेश की बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल मुकेश के परिजनों को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और मुकेश को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश की आयु लगभग 50 साल थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश की मौत गहरी गुम चोटें लगने के कारण हुई। मुकेश अपने घर में ही टेलर की दुकान चलाता था। उसकी दुकान में तीन दूसरे कारीगर भी वेतन पर काम करते हैं। बेरी शहर पुलिस चौकी में मृतक मुकेश के बेटे ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने तहकीकात आरंभ कर दी है। मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story