पांचवें फिल्म फेस्टिवल की ट्राॅफी लाॅन्चिंग में शामिल होंगी कई हस्तियां

पांचवें फिल्म फेस्टिवल की ट्राॅफी लाॅन्चिंग में शामिल होंगी कई हस्तियां
WhatsApp Channel Join Now
पांचवें फिल्म फेस्टिवल की ट्राॅफी लाॅन्चिंग में शामिल होंगी कई हस्तियां


बुधवार को टैगोर थिएटर में होगा कार्यक्रम

अभिनेता रणदीप हुड्डा व पम्मी बाई होंगे शामिल

चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। फरवरी माह में होने जा रहे तीन दिवसीय पांचवें फिल्म फेस्टिवल की ट्राॅफी की लाॅन्चिंग एवं सोविनियनर विमोचन 10 जनवरी को टैगोर थिएटर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बालीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल होंगे।

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों में भारत के चार प्रमुख राज्यों में फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जा चुके हैं। इस बार यह फेस्टिवल सिटी ट्राई सिटी में 23 से 25 फरवरी 2024 को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की ट्राॅफी लांचिंग पर 10 जनवरी को फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के अलावा परमजीत सिंह सिद्धू पम्मी बाई और कन्हैया मित्तल एवं अन्य कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी।

टैगोर थिएटर में ट्राॅफी लांचिंग इवेंट एक मेगा शो के रुप में आयोजित जा रहा है। इस समारोह में सेलिब्रिटी, राजनेताओं और अलग-अलग क्षेत्र की कई दिग्गज शामिल होंगे। कार्यक्रम को पूर्ण रुप से व्यवस्थित बनाने के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर फोकस किया गया है।

इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता तथा चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष डा. बीके कुठियाला और आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में वृत्तचित्र,शार्ट फिल्म, बाल फिल्में, कैंपस फिल्में, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुंबकम् एवं बाल चल चित्र में पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा में नवाचार और नैतिक शिक्षा विषय को लिया है। भारत के लगभग सभी राज्यों की उपरोक्त श्रेणी की फिल्में शामिल की गई हैं। इस बार भारत के अलावा अमेरिका और अन्य कई देशों से फिल्में इस फेस्टिवल में शामिल होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story