फतेहाबाद : फोम फैक्ट्री गोदाम में लगी भयंकर आग, कैमिकल होने से काबू पाने में आई मुश्किलें



फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जवाहर चौक के समीप स्थित शास्त्री नगर में सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फोम फैक्ट्री गोदाम में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में भारी मात्रा में कैमिकल होने के कारण आग तेजी से फैलती गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू हुए। आग के रौद्र रूप को देखकर आधा दर्जन से अधिक दमकल गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। जेसीबी की मशीन से फैक्ट्री की दीवार और छत को भी तोड़ा गया लेकिन कैमिकल के कारण घंटों बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग इतनी भयंकर थी कि शहर का सारा आसमान काले धुंए से ढक गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए जिन्हें पुलिस कर्मचारियों ने वहां से दूर किया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर में एक फोम फैक्ट्री का गोदाम है। इस गोदाम में भारी मात्रा में कैमिकल और फोम बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अचानक इस गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी। जैसे ही लोगों ने फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देखा, क्षेत्र में हडकंप मच गया। आग के कारण फैक्ट्री के ऊपर लगी लोहे की टीन भी पिघल गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची लेकिन भयंकर आग होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर जेसीबी को बुलाया गया और फैक्ट्री की एक तरफ की दीवार को तोड़ा दिया। जैसे ही जेसीबी ने दीवार को गिराया, आग तेजी से भभक उठी। दमकल कर्मचारी देर रात तक आग को बुझाने में जुटे रहे। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू करने के प्रयास जारी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story