सोनीपत: ड्रेन-6 के निर्माण कार्य के चलते खेतों में पानी भरा
सोनीपत, 17 फरवरी (हि.स.)। ड्रेन नंबर छह के निर्माण कार्य में ढिलाई के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध है और पानी खेतों में पानी खड़ा हो गया है। यह पानी शनिवार को आसपास की कॉलोनियों के पास भर गया और फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों की मांग है कि सरकार फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई करवाए।
उपस्थित किसानों ने बताया कि कई माह से हमारे खेतों में गन्दा पानी खड़ा है और फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में खड़े पेड़ भी तेजाब युक्त पानी के कारण जल चुके हैं। उन्होंने बताया की अगली फसल भी बोये जाने के आसार नहीं हैं। वह अधिकारियों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। परेशान नागरिकों ने सीएम विंडो पर भी गुहार लगाई है, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पार्षद हरी सैनी के साथ खेतों और कॉलोनियों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा जिला उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार से फोन पर बातचीत करके पटवारियों की ड्यूटी लगाने का आग्रह किया। राजीव जैन ने नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा से भी बातचीत कर समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर हरी सिंह सैनी, रूप चंद, सोम, शकील, प्रियंका त्यागी एवं कॉलोनी वासियों ने समस्याएं बताईं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।