फतेहाबाद अस्पताल में टॉयलेट सीट पर मिला छह माह के लडक़े का भ्रूण
जांच में जुटी पुलिस
फतेहाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। फतेहाबाद में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। शहर के नागरिक अस्पताल में बुधवार सुबह टॉयलेट सीट में बच्चे का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। इस बारे अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाद में फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
टीम ने भ्रूण को टॉयलेट सीट से निकालकर शव गृह पहुंचाया। भ्रूण करीब 6 माह के लडक़े का है। इसे यहां किसने और क्यों फैंका, इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। टॉयलेट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को के बाद चेंज हुई बुधवार सुबह की शिफ्ट में आए सफाई कर्मी ने टॉयलेट में जाकर देखा तो सीट बंद पड़ी थी, जिसके बाद उसने सीवर मैन को बुलाया। सीवर मैन ने सीट के अंदर बॉल जैसी चीज फंसी होने की बात कही।
इसके बाद जब ध्यान से देखा गया तो यह सिर जैसा प्रतीत हुआ और भ्रूण फेंके जाने की आशंका होने के चलते पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बारे फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश का कहना है कि टायलेट सीट में भू्रण मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। भ्रूण के पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। इसके अलावा इस भ्रूण को यहां किसने गिराया है, इसको लेकर भी जांच पड़ताल चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।