त्योहार हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं : डॉ. वंदना बिश्नोई
हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के महिला छात्रावास नंबर 2 में दीवाली मेला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस आयोजन के लिए छात्रावास प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को हमारी कला एवं संस्कृति से परिचित कराते हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस आयोजन के लिए छात्रावास प्रशासन को बधाई दी।
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वीना छोकर व चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. विनिता माथुर एवं छात्रावास नंबर दो की कोऑर्डिनेटर डॉ. अनु गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि डा. वंदना बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि त्योहार हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। ये हमें सद्भाव व समभाव सिखाते हैं। इनके माध्यम से हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर की आगे बढ़ाते हैं। मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।