वैदिक शिक्षा के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा महाविद्यालय गुरुकुल झज्जर

वैदिक शिक्षा के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा महाविद्यालय गुरुकुल झज्जर
WhatsApp Channel Join Now
वैदिक शिक्षा के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा महाविद्यालय गुरुकुल झज्जर


झज्जर, 21 मार्च (हि.स.)। वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहे महाविद्यालय गुरुकुल झज्जर का 108वां वार्षिक महोत्सव इस वर्ष 23 व 24 मार्च को मनाया जाएगा। समारोह में इस बार भी काफी संख्या में आर्य जगत के प्रसिद्ध संन्यासी, राजनीतिक नेता, विद्वान व भजनोपदेशक जुटेंगे। अथर्ववेद पारायण यज्ञ होगा और यहां के विद्यार्थी व्यायाम का शानदार प्रदर्शन करेंगे। जनता के सहयोग से देश सेवा में लगी इस संस्था को शासन सहयोग बढ़े तो हिंदू संस्कारों का अधिक प्रचार-प्रसार हो सकता है।

झज्जर के निवासी महान दानवीर पंडित बिशम्भर ने वर्ष 1916 में अपनी 138 बीघा भूमि दान देकर स्वामी श्रद्धानंद से गुरुकुल झज्जर की आधारशिला रखवाई। इस महान व्यक्ति द्वारा आरंभ किए गए गुरुकुल को वर्ष 1942 में आचार्य भगवान देव ने संभाल लिया। इस महान यज्ञ में आचार्य भगवानदेव जैसे त्यागी पुरुष लगातार आहुुति देते रहे। यहां से स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों और सिद्धांतों के साथ आर्य समाज का प्रचार किया जाता है। संस्था की स्थापना के बाद अब तक यहां से लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। यहां नवयुवकों को गायों की सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है और चरित्रवान बनाया जाता है। यहां आयुर्वेदिक औषधालय भी चलता है। यहां बनने वाली श्रेष्ठ दवाओं से लाखों लोग स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं।

गुरुकुल के प्रमुख आचार्य विजयपाल ने बताया कि करीब दो साल पहले 6 मार्च 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां हुए समारोह में गुरुकुल की कई परियोजनाओं के लिए 60-70 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी करवाने की घोषणा की थी। संग्रहालय के नए भवन के लिए भूमि पूजन किया था और सरकार की ओर से 20 करोड़ रुपये लगाकर नया भवन बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने राज्य के बाकी गुरुकुलों के साथ-साथ झज्जर गुरुकुल में भी बिजली बिल से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सौर संयंत्र योजना लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन इसमें से एक भी काम अभी तक सिरे नहीं चढ़ा है। आचार्य विजयपाल का कहना है कि यह घोषणाएं पूरी हो जाएं तो संस्था को समाज सेवा करने में अधिक मदद मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story