सोनीपत: शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति आस्था का प्रतीक: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति आस्था का प्रतीक: निखिल मदान


सोनीपत: शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति आस्था का प्रतीक: निखिल मदान


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में श्रावण शिवरात्रि के पर्व पर नगर निगम क्षेत्र

में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में मेयर निखिल मदान नेशहर के प्राचीन शिवालय, शम्भु दयाल स्कूल में आयोजित

शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत कर श्रद्धालुओं को श्रावण शिवरात्रि की शुभकामनायें दी।भगवान

शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

नगर निगम मेयर निखिल मदान ने शुक्रवार को कार्यक्रम में पहुंचे

श्री श्री 1008स्वामी दयानन्द सरस्वती जी

महाराज मुरथल वाले का आशीर्वाद भी लिया और भगवान शिवजी के मधुर भजनों का श्रवण किया।

कच्चे क़्वार्टर बाजार, मामा भांजा चौक शिव मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर सेक्टर 14 में आयोजित

भंडारों में, बाबा कालोनी, कबीरपुर, बैयांपुर खुर्द और बहालगढ़ रोड पर लगे हुए कांवड़

शिविरों में पहुंचकर शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। निखिल मदान ने कहा शिवरात्रि

का पर्व हम सबके लिए आस्था का प्रतीक है और देवों के देव महादेव कल्याणकारी हैं। भगवान

शिव अनादि और अनंत हैं। अपने सभी भक्तों के दुःख दूर करते हैं। पूरे श्रावण माह में

भगवान शिवजी की आराधना करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। भोलेनाथ समस्त

जग का कल्याण करने वाले हैं।

ओजस मदान, कच्चे क्वार्टर मार्किट प्रधान राकेश चोपड़ा, पवन

तनेजा, राजेंद्र हसीज़ा, अनमोल परुथी, देवेंद्र सैनी, जग्गू सैनी, विक्की सैनी, अनिल

सैन, महेंद्र कुमार, सतबीर हुड्डा, लवली भूटानी, संदीप मलिक,शुभम वशिष्ठ आदि उपस्थित

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story