नशीले पदार्थ सहित महिला तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
रोहतक, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पहले भी नशा तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुकी है। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक रोहतक सतेन्द्र कुमार एवं हरयिाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने बुधवार काे बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़ी मोहल्ला में एक महिला नशा तस्करी का काम करती है। सूचना मिलते ही एएसआई रोहताश के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और शक के आधार पर महिला को काबू किया। पूछताछ पर महिला की पहचान गढ़ी मोहल्ला निवासी बबली के रूप में हुई। टीम द्वारा महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से 10.46 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज है और वह कई बार जेल में भी गई है। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।