सोनीपत : युवक की हत्या के मामले में आरोपित महिला गिरफ्तार
सोनीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला जिले सोनीपत की निवासी हैं।
न्यू बाबा कॉलोनी सोनीपत निवासी मोहित ने 1 जुलाई को थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी कि उनके भाई अंकित एक महीने से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। मोहित ने शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त लड़की ने भगत सिंह कलोनी में किराए के कमरे में रहते हुए उसके भाई अंकित की हत्या कर दी। उसका शव कलोनी के पास रेलवे लाइन पर मिला था।
पुलिस ने आरोपित महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। काेर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।