कैथल: चुनाव से डरकर बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस: सुभाष बराला
भाजपा ने कैथल में ढांड रोड पर खोला लोकसभा चुनाव कार्यालय
कैथल, 21 अप्रैल (हि.स.)। : राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के लिए जो कार्य किए इन लोकसभा चुनावों में जनता उन कामों पर मोहर लगाते हुए प्रदेश की 10 की 10 सीटें भाजपा को जिताने का काम करेगी। चाहे वह युवा वर्ग हो, चाहे वह किसान वर्ग हो भाजपा ने सबके लिए बड़े काम किए हैं। देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए और आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए आर्थिक शक्ति के रूप में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर ले आए हैं। वे रविवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल में ढांड रोड पर नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, कैथल विधायक लीला राम, नवीन जिंदल के भाई जगदीश जिंदल सहित अन्य जिला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बराला ने कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पर बैठक हो रही है, लेकिन हरियाणा में 9 सीटोंं पर अपने उम्मीदवार नहीं उतार पा रही। इससे स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस डर चुकी है और बैकफुट पर जा चुकी है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को लेकर पूछे गए सवाल पर बराला ने कहा कि उन्हें अपनी हार दीवार पर लिखे गए शब्दों की तरह बार-बार दिखाई दे रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बारे मेंं पूछे गए सवाल पर राज्यसभा सदस्य बराला ने कहा कि उनका समय अब समाप्त हो चुका है। जितना सम्मान भाजपा ने उन्हें, उनकी पत्नी और बीच में नौकरी छोडक़र आए उनके बेटे को दिया, उतना उन्हें कभी कांग्रेस मेंं नहीं मिला। बीरेंद्र सिंह के बारे में सिर्फ इतना कहूंगा कि विनाश काले, विपरित बुद्घि। भाजपा जिला प्रधान अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश की तस्वीर को बदलकर लिख दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।