फतेहाबाद में अज्ञात जानवर का खौफ, 4 कुत्तों पर हमला कर मुंह नोचा

फतेहाबाद में अज्ञात जानवर का खौफ, 4 कुत्तों पर हमला कर मुंह नोचा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में अज्ञात जानवर का खौफ, 4 कुत्तों पर हमला कर मुंह नोचा


फतेहाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। फतेहाबाद में भी ग्रामीणों को अब अज्ञात जानवर का डर सताने लगा है। अज्ञात जानवर द्वारा मंगलवार को गांव भोडा होशनाक में 3-4 कुत्तों पर हमला कर उनके मुंह नोच खाए। लोगों का मानना है कि हिसार के कुलेरी गांव की तरह फतेहाबाद में भी तेंदुआ हो सकता है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वन्य विभाग की टीम फिलहाल हिसार में सर्च कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भोडा होशनाक के क्षेत्र में एक होटल के सामने रोड लाइन के ऑफिस के पास आज तडक़े तीन-चार कुत्तों पर अज्ञात जानवर द्वारा हमला बोल दिया गया और उनके गले और मुंह नोच खाए। रोडलाइन ऑफिस संचालक कृष्ण ने बताया कि ने बताया कि ऑफिस के बाहर बैठे रहने वाले तीन-चार कुत्तों का शोर सुनाई दिया तो वह बाहर आए। सभी कुत्तों के मुंह पर किसी अज्ञात जानवर द्वारा हमला किया गया था।

वहां आसपास पंजों के निशान भी देखने को मिले। रात को ही यहां से 12 किलोमीटर दूर स्थित कुलेरी गांव में तेंदुए के आने और कुत्ते पर हमला की खबर उन्होंने सुना था। उन्हें यहां तेंदुए के होने की आशंका हुई। इसके बाद उनके साथी मौके पर पहुंचे और खेतों में पड़ताल शुरू कर दी। सुबह उन्होंने जानवरों के डॉक्टर को बुलाकर कुत्ते दिखाए तो उन्होंने बताया कि किसी जानवर द्वारा यह हमला किया गया है।

उन्होंने बताया कि वो अभी कुत्तों को दिखा ही रहे थे कि देखते देखते एक अधमरा कुत्ता गायब हो गया। आशंका है कि उसको अज्ञात जानवर उठा ले गया। दूसरी तरफ वन्य जीव निरीक्षक लीलू राम से बात की गई तो उनका कहना था कि जो पंजों के निशान कुलेरी क्षेत्र में मिले हैं, वह तेंदुए की नहीं बल्कि किसी लक्कड़ बग्घा जैसे छोटे जानवर के हो सकते हैं। हो सकता है कि इस तरह का कोई जानवर भोडा होशनाक में भी कुत्तों पर हमला कर रहा हो। हालांकि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story