हिसार: कॉलेज के आसपास चिपकाए पोस्टर, भाईगिरी से दूर रहने की सलाह

हिसार: कॉलेज के आसपास चिपकाए पोस्टर, भाईगिरी से दूर रहने की सलाह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कॉलेज के आसपास चिपकाए पोस्टर, भाईगिरी से दूर रहने की सलाह


हिसार: कॉलेज के आसपास चिपकाए पोस्टर, भाईगिरी से दूर रहने की सलाह


विद्यार्थियों में भय का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। शहर के दयानंद कॉलेज के गेट व आसपास लगे पोस्टरों से विद्यार्थी वर्ग में भय की स्थिति बनी हुई है। सुबह जब विद्यार्थी कॉलेज पहुंचे तो ये पोस्टर देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बातचीत करके जांच शुरू की।

कॉलेज के विद्यार्थी बुधवार सुबह जब कॉलेज के लिए आए तो उन्हें मुख्य द्वार व आसपास पोस्टर लगे दिखाई दिए। गेट पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे ये पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लड़कों ने लगभग 10 पोस्टर चिपकाए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे जांच रही है ताकि कुछ सुराग लग सके। कॉलेज व आसपास चिपकाए पर्चे में लिखा है कि ‘आप लोग कॉलेज में पढ़ाई के लिए आते हो तो पढ़ाई करो। किसी ग्रुप वगैरह के चक्कर में मत पड़ो, वरना हमारा आना जाना ऐसे ही लगा रहेगा और हमारे साथ वाले किसी भी लड़के को दिक्कत हुई तो दिक्कत पूरे कॉलेज को होगी। अगर आप लोग हमें नहीं जानते तो आप जरूर इस शहर में नए हो,।

’ पर्चे पर अंत में भवदीय की तरह ‘मसूरी कंपनी, शिव ग्रुप हिसार और विकास उर्फ मसूरी’ लिखा हुआ है और ‘कहा गया है कि ये जो दो दिन पहले सब कुछ हुआ, ये ही हमारा विजनेस है, तो हम बस यही कहना चाहेंगे कि कॉलेज में आओ तो पढ़ाई करो। यहां आकर भाइगिरी मत करो और लड़कियां मत छेड़ा करो।’ बताया जा रहा है डीएन कॉलेज के पास दो दिन पहले झगड़ा हुआ था, जिसका जिक्र इस पत्र में किया गया है। पर्चे में छात्रों को लड़कियां न छेड़ने व भाईगिरी न करने की सलाह देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story