फरीदाबाद में अरावली को बचाने सड़कों पर उतरे लोग, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में अरावली को बचाने सड़कों पर उतरे लोग, सरकार से हस्तक्षेप की मांग


फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद बीके चौक पर रविववार को ‘सेव अरावली’ मुहिम के तहत उमंग रंग मंच संस्था के सदस्यों ने आक्रोश प्रदर्शन किया। संस्था के लोगों ने अरावली पर्वतमाला को बचाने की मांग करते हुए सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की। इस दौरान लोगों ने चेतावनी दी, कि यदि अरावली को लेकर फैसला नहीं बदला गया, तो वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल संस्था के सदस्यों ने कहा कि अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट का पूर्व फैसला फिलहाल विचाराधीन है और 21 तारीख को इस पर दोबारा सुनवाई होनी है। लोगों का कहना है कि यदि कोर्ट द्वारा फैसला नहीं बदला गया, तो अरावली को बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला क्षेत्र के लोगों के लिए ऑक्सीजन का बड़ा स्रोत है और इसके नष्ट होने से स्वच्छ हवा तक मिलना भी कठिन हो जाएगा। हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे सतबीर और ज्योति भूषण ने कहा कि अरावली को नुकसान पहुंचाना सिर्फ प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह अरावली को खत्म किया गया, तो भविष्य में ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाएगी और अरावली क्षेत्र में रहने वाले जीव-जंतु भी विलुप्त हो जाएंगे। लोगों ने साफ कहा कि अगर 21 तारीख को आने वाला फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, तो वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story