फरीदाबाद: हिमाचल से चार माह से लापता नेपाली बच्चा पुलिस ने ढूंढा

WhatsApp Channel Join Now


फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। हिमाचल से चार महीने से लापता एक नेपाली बच्चे को थाना सेक्टर-8 प्रभारी नवीन कुमार व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल का रहने वाला 12 वर्षीय लडक़ा घूमने के लिए हिमाचल के जुब्बल एरिया में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। बच्चा पांचवी कक्षा का छात्र है जो मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण नवंबर 2022 में हिमाचल से गुम हो गया था।

चार नवंबर 2022 को यह लडक़ा लावारिस हालत में शिमला में मिला जिसे बाल कल्याण विभाग शिमला द्वारा परवीन नामक अनाथाश्रम में संरक्षण हेतु रखा गया था। इसके पश्चात 13 मार्च को बाल कल्याण समिति शिमला की चेयरमैन श्रीमती अमिता भारद्वाज द्वारा बच्चे की जानकारी फरीदाबाद की चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था को दी गई जिसपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते एएसआई कृष्ण व उनकी टीम द्वारा हुए बच्चे के परिजनों को नेपाल में तलाश किया गया और उन्हें उनके बच्चे के बारे में सूचना दी गई। परिजनों से पता चला कि बच्चे का भाई दिल्ली में रहता है जिसे पुलिस द्वारा सूचना देकर उसकी बात उसके भाई के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से करवाएगी गई। लडक़े के भाई ने उसकी पहचान की और बताए गए स्थान पर वह बच्चे को लेने के लिए पहुंचा और उसे सकुशल बरामद किया गया। लडक़ी के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Share this story