फरीदाबाद : 'फ्लावर मैन' रामजी जयमल को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित



फरीदाबाद : 'फ्लावर मैन' रामजी जयमल को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित


पर्यावरण प्रेमी रामजी जयमल 18 वर्षाे से लगा रहे हैं फूलदार पौधे

फरीदाबाद पुलिस लाइन में भी लगा चुके 500000 फूल वाले पौधे

फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, यूपी, चंडीगढ़, दिल्ली, असम, मणिपुर सहित देशभर में 50 करोड़ से अधिक फूल वाले पौधे लगा चुके ‘फ्लावर मैन’ रामजी जयमल को बुधवार पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय में सम्मानित किया। पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा से जुड़े सिरसा के रहने वाले पर्यावरण प्रेमी रामजी जयमल18 वर्षों से फूलदार पौधे लगा रहे हैं।

स्पेशल चीफ सेक्टरी हरियाणा एस के गुलाटी ने उन्हें फ्लावर मैन की उपाधि थी, जिसके चलते आज राम जी को फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से लोग जानते हैं। इतना ही नहीं इनके जीवनी पर ‘बिफोर आई डाई’ नाम की हैडॉक्यूमेंट्री बनाई जा चुकी है, जबकि नकुल देव द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को 74 इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके हैं। पर्यावरण प्रेमी रामजी जयमल सिरसा के दड़बी गांव के रहने वाले हैं और उन्हें पर्यावरण से अटूट प्रेम है। इनका अपने गांव में फूलों की नर्सरी है और वह लोगों को मुफ्त में पौधे बांटते हैं। पौधे लगाने की शुरुआत इन्होंने अपने गांव से ही की जहां पर इनके गांव के स्कूल के आसपास मृत पशु पक्षियों के कंकाल पड़े रहते थे जिसकी वजह से वहां पर गंदगी और बदबू बहुत बुरी तरह फेल चुकी थी। रामजी जयमल ने स्कूल के आसपास सफाई करने का बीड़ा उठाया और साफ सफाई करके वहां पर फूलदार पौधे लगा दिए और बाड़बंदी कर दी जिससे मात्र 2 महीने में बदबू वाली जगह फूलों से महकने लगी जिसके बाद से वह लगातार यही कार्य करने लगे। तत्कालीन जिला उपायुक्त जे गणेशन ने उनके कार्य को बहुत सराहाया था।

धीरे-धीरे वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ते गए और आमजन में वह फ्लावरमैन के नाम से प्रसिद्ध हो गए। अब तक वह पूरे देश में करोड़ों पौधे लगा चुके हैं और आमजन को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। फूलों से घर आंगन महकता है और सुंदरता के साथ-साथ फूलों में औषधीय गुण भी होते हैं। जहां फूल होते हैं वहां गंदगी नहीं फैलती और जहां फूल होंगे वहां सकारात्मकता का प्रभाव होता है। उन्होंने इंडियन आर्मी, डोगरा रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट, आसाम राइफल सहित बहुत सारी आम्र्ड फोर्सेज के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया है। पिछले सीजन में लगभग पूरे देशभर में 357 नर्सरी लगाई हैं। उन्होंने फरीदाबाद में भी कई स्थानों पर फूलों की कई नर्सरी लगाई जिसमे उन्होंने 40 से अधिक प्रकार की किस्मों के 5 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story