फरीदाबाद : दो नशा तस्करों को 13-13 साल का कारावास व डेढ़ लाख जुर्माना
फरीदाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस अपराधियों को पकडऩे के साथ-साथ उनको सजा दिलवाने के लिये भी लगातार कार्य कर रही है। थाना धौज के वर्ष 2023 के एक एनडीपीएस के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने ठोस पैरवी कर दो आरोपियों को 13-13 साल का कठोर कारावास की सजा व डेढ़ लाख रुपए जुर्माना से दंडित कराने में अहम भुमिका निभाई है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 8 जून 2023 को थाना धौज क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतेहपुर तगा से बीजोपुर रोड पर अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने आरोपी जितू निवासी गांव बाजना जिला मथुरा उ.प्र. व अमित निवासी गांव अकालगढ जिला जींद हरियाणा को एक एसेंट गाड़ी में मादक पदार्थ गांजा पत्ती 36 किलोग्राम सहित गिरफ्तार किया था। जिस संबंध में थाना धौज में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच पूर्ण कर चालान अदालत में पेश किया तथा केस की ठोस पैरवी के लिए मामले को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखा। केस की सुनवाई के दौरान कुल 19 गवाहों की गवाही के उपरांत आरोपियों को दोषी मानते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने प्रत्येक आरोपी को 13-13 वर्ष का कठोर कारवास की सजा व डेढ़ लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

