फरीदाबाद : नगर निगम की टीम ने 26 गौवंश पकडक़र गौशाला भिजवाए

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नगर निगम की टीम ने 26 गौवंश पकडक़र गौशाला भिजवाए


फरीदाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर में आवारा गौवंश की समस्या को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम की टीम ने पिछले चार दिनों में शहर की 26 सडक़ों पर आवारा घूम रहे गौवंश को पकडक़र सुरक्षित रूप से गौशाला भिजवाया है। स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और गौवंश के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए की गई है। निगम की विशेष टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से मिली शिकायतों पर अभियान चलाकर गोवंश को पकड़ा गया तथा संबंधित गौशालाओं में भेजा गया, जहां उनकी उचित देखभाल की जा रही है। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह अभियान निरंतर जारी रखा जाए ताकि शहर में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story