फरीदाबाद : गायाें काे गौशाला तक लाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि: श्रवण कुमार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : गायाें काे गौशाला तक लाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि: श्रवण कुमार


गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने की बैठक, कई विभागों के अधिकारी रहे शामिल

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बेसहारा गोवंश के पुनर्वास को ले समीक्षा बैठक की। बैठक में गोशालाओं की वर्तमान व्यवस्थाओं, क्षमता, सुविधाओं को लेकर चर्चा गई। बैठक में उप निदेशक पशुपालन, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के पशु डॉक्टरों, उपमंडल अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, हरियाणा गो सेवा आयोग के पूर्व सदस्य तथा जिले की सभी गोशालाओं एवं नंदी शालाओं के प्रबंधकों ने भाग लिया। अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि सहारा पशुओं की देखभाल एवं संरक्षण को लेकर अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत जो भी व्यक्ति बेसहारा पशुओं को पकडक़र नगर निगम फरीदाबाद या रजिस्टर गोशालाओं तक पहुंचाएगा, उसे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशु के बच्चे (बछड़ा/बछिया) को लाने पर 300 रूपए, गाय को लाने पर 600 तथा बैल को लाने पर 800 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक बेसहारा पशुओं को सडक़ों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले में कुल 11 गोशालाएं कार्यरत हैं। इनमें से सात गोशालाएं हरियाणा गोसेवा आयोग द्वारा पंजीकृत हैं, तीन नगर निगम फरीदाबाद के अधीन संचालित हो रही हैं तथा एक गोशाला स्वतंत्र (इंडिपेंडेंट) रूप से कार्य कर रही है। इन सभी गोशालाओं को अभियान में सम्मिलित किया गया है, ताकि बेसहारा गोवंश के पुनर्वास की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके। बैठक में गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया तथा जहां-जहां कमियां पाई गईं, वहां सुधार के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गोशाला प्रबंधकों को अवगत कराया गया कि गोसेवा आयोग किस प्रकार से आर्थिक, प्रशासनिक एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है, ताकि बेसहारा पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story