फरीदाबाद : कंपनी से जींस की पेंटें चोरी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 480 जींस बरामद
फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। एक महीने पहले पल्ला थाना एरिया से जींस की कंपनी से हुई चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हेमंत उर्फ संदीप है, जो साउथ दिल्ली के बदरपुर का रहने वाला है।
करीब एक महीने पहले बसंतपुर में स्थित जींस पैंट की धुलाई की फैक्ट्री से 480 पेंट चोरी हुई थी। इसके लिए फरीदाबाद के थाना पल्ला में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को दुर्गा बिल्डर एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कंपनी में मैनेजर के तौर पर तैनात था और कंपनी में जींस बनाने वाली टोमी हिफिगर कंपनी की जींस की सिलाई होने के पश्चात धुलाई होने के लिए इस कंपनी में आती थी जहां पर धुलाई के साथ-साथ जींस में केमिकल डालकर उसकी फिनिशिंग की जाती है। मैनेजर के मन में लालच आ गया और उसने 16 फरवरी की रात को कंपनी से जींस की 480 पैंट चोरी कर ली। इसके पश्चात आरोपी चोरी की जींस बेचने की फिराक में घूम रहा था जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।