फरीदाबाद : डाक्टर के साथ मारपीट व लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : डाक्टर के साथ मारपीट व लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। आंखों के अस्पताल में घुसकर डाक्टर के साथ मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को थाना एसजीएम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि राहुल निवासी एस.जी.एम. नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन दिन पूर्व वह शर्मा चौक स्थित अपने क्लिनिक पर मौजूद था। इसी दौरान सुनील व रोबिन नामक दो युवक उसके क्लिनिक पर आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया, तो रोबिन ने मेज पर रखी कैंची उठाकर उस पर हमला कर दिया तथा दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा आरोपी क्लिनिक के गल्ले में रखे एक लाख दस हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना एस.जी.एम. नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना एस.जी.एम. नगर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील चौधरी एवं रोबिन शर्मा, निवासी एस.जी.एम. नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील के पिता द्वारा पीड़ित डॉक्टर से अपना मकान बिकवाने के लिए कहा था, जिसके लिए डॉक्टर उनके घर पर ग्राहक भेजता रहता था। सुनील मकान बेचना नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर सुनील क्लिनिक पर आया और पीड़ित से बहस करने लगा। इसके बाद उसने अपने दोस्त रोबिन को फोन कर बुला लिया। दोनों आरोपियों ने मिलकर डॉक्टर के साथ मारपीट की तथा रोबिन ने डॉक्टर पर कैंची से हमला किया। इसके पश्चात सुनील ने क्लिनिक के गल्ले से पैसे निकाल लिए और दोनों मौके से फरार हो गए। आरोपियों से लूट की गई राशि में से 70 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story