फरीदाबाद में गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से करोड़ों की सिगरेट लूटी

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से करोड़ों की सिगरेट लूटी


फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हि.स.)। सिही गेट स्थित सिगरेट के श्री श्याम सेल्स नाम से गोदाम में रविवार देर रात को चार चोर दीवार फांद कर अंदर घुस आए। गोदाम के चौकीदार सुशील कुमार के साथ उन लोगों ने मारपीट की और बंधक बनाकर कमरे में अंदर बंद कर दिया। यह लोग यहां से डेढ़ करोड़ की सिगरेट ले गए। यह गोदाम जैतपुर दिल्ली के रहने वाले पवन नाटिया का बताया गया है। उनके पास में टीसीआइ तंबाकू कंपनी के सिगरेट की एजेंसी है। चोरी के बारे में सोमवार सुबह तब पता चला जब रिंकू नाम का दूसरा चौकीदार ड्यूटी पर आया। उसने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। वह भी दीवार कूद कर अंदर गया तो जाकर देखा कि सुशील कुमार को बंधक बनाकर कमरे में डाला हुआ था। इसके बारे में रिंकू ने अपने गोदाम के मालिक पवन नाटिया को सूचना दी। सुशील की आंख पर चोट लगी बताई गई है। उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना शहर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर आकर पुलिस ने देखा तो डेढ़ करोड़ की सिगरेट चोरी होना बताया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए चौकीदार रिंकू को हिरासत में लिया हुआ है। गोदाम के सामने ट्रांसफार्मर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story