फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने खाताधारक को माधोपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-21डी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि पिछले दिनों उसके टेलीग्राम पर शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने संबंधी एक संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद उसने टेलीग्राम के माध्यम से ठगों से संपर्क किया तथा निवेश के नाम पर 20 हजार रुपए की राशि जमा की। कुछ समय बाद उसे निवेश पर मोटा लाभ दिखाया गया। जब उसने अपनी राशि निकालने के लिए कहा तो ठगों ने पैसे निकालने के नाम पर 35 हजार 932 की अतिरिक्त राशि मांगी, जिसे उसने उनके बताए गए बैंक खाते में भेज दिया। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर उससे कुल तीन लाख 35 हजार 96 रुपए की राशि ठग ली गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अर्जुन कुमार, निवासी गाजयपुर, भोजपुर, बिहार, हाल निवासी सवाई माधोपुर, जयपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अर्जुन कुमार इस मामले में खाताधारक है, जिसके बैंक खाते में ठगी की राशि में से एक लाख 25 हजार रुपए की रकम प्राप्त हुई थी। आरोपी बीए की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

