फरीदाबाद : निवेश के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शनिवार को द्वारका दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता अनुसार सेक्टर-35, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर उसने आईआईएफएल का लिंक दिखाई दिया, जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास एक मैसेज आया, जिस नम्बर पर निवेश के लिये उसकी बात होने लगी। जिसके बाद ठगों ने उसे एक व्हाट्सएप पर ग्रुप में जोडा, जहां पर शेयर मार्केट व आईपीओ में निवेश के लिए जानकारी दी जाती थी। फिर एक लिंक भेज कर उसकी जानकारी ली गई और उसका खाता खुलवाया गया। ठगों ने उसे विभिन्न शेयर और आईपीओ में निवेश करने बारे में बताया, जिस पर उसने निवेश के लिए ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में दो लाख 61 हजार 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये। जब उसने लाभ के साथ पैसे देने को कहा तो अलग अलग चार्ज के नाम पर और पैसों की मांग की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुये रोहित सक्सेना(42) निवासी द्वारका दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने खाताधारक संदीप व अभिषेक से खाता लेकर आगे ठगो को दिया था। आरोपी 12वीं पास है और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी को आज पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

