फरीदाबाद : अंगीठी की गैस से पति-पत्नी व बच्चे की मौत

WhatsApp Channel Join Now


फरीदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। सरूरपुर इलाके में कमरे में अलाव जलाकर सोने से एक दंपति व उनके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार सोमवार रात के समय ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर अलाव जलाकर सो गया था। बंद कमरे में अलाव का धुआं भरने से तीनों का दम घुट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह से लेकर पूरे दिन तक जब परिवार के सदस्य कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुजेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर तीनों के शव पड़े मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story