फरीदाबाद : ग्रेप-4 नियमों की उल्लंघना करने पर किए चालान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : ग्रेप-4 नियमों की उल्लंघना करने पर किए चालान


फरीदाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। ग्रेप-4 के नियमों के सख्त अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशों पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम के स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने मंगलवार रात फिर स्वयं सडक़ों पर उतरकर निरीक्षण किया और खुले में तंदूर जलाने तथा कूड़े में आग लगाने वाले लोगों को जागरूक किया। जिन लोगों को पहले समझाया गया था, उन्हें फिर से नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया तो उन्हें जुर्माना किया गया। इस दौरान ग्रेफ 4 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग सात लोगों के चालान किए गए। कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोग बायोमास ईंधन, लकड़ी एवं कोयले से तंदूर जला रहे थे, जबकि कुछ स्थानों पर खुले में कूड़ा जलाया जा रहा था, जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही थी। इसके अलावा उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को भी सचेत किया कि वह अपनी कंपनी के बाहर तैनात गार्ड को सर्दी से बचाव के लिए हीटर उपलब्ध कराएं ताकि वह लकड़ी अथवा किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ से आग न जलाएं। उन्होंने सुबह के समय चाय बेचने वाले दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे अपनी दुकान के आगे किसी व्यक्ति को आग न जलाने दें, दुकान के आगे आग जलती हुई मिली या अवशेष मिले तो जुर्माना किया जाएगा। स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बायोमास ईंधन, लकड़ी और कोयले से तंदूर न जलाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 5 हजार रुपए का चालान किया जाएगा तथा नियम न मानने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का चालान लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story