फरीदाबाद : नशे में धुत्त युवक ने की दोस्त की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नशे में धुत्त युवक ने की दोस्त की हत्या


फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। गांव खोरी में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त के सिर पर लकड़ी का फट्टा मारकर उसकी हत्या कर दी। मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है। वह खोरी गांव का रहने वाला था और अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था। सतीश सूरजकुंड के पहलादपुर गांव स्थित एक होटल में अटेंडेंट के पद पर काम करता था। गुरुवार रात वह घर से बीड़ी खरीदने के लिए निकला था। इसी दौरान उसके ही घर के पास रहने वाला राहुल नाम का युवक शराब के नशे में जोर-जोर से गाली-गलौज कर शोर मचा रहा था। शोर से परेशान होकर सतीश राहुल के घर पहुंचा और उसकी मां से इस बारे में बताया कि उनका बेटा नशे में हंगामा कर रहा है। इसके बाद राहुल की मां सतीश के साथ उसे घर ले जाने के लिए मौके पर पहुंची। बताया गया कि सतीश को देखते ही राहुल और ज्यादा भडक़ गया और गाली-गलौज करने लगा। सतीश ने उसे समझाने की कोशिश की और शांत रहने को कहा, लेकिन राहुल ने बात नहीं मानी। ज्यादा गाली गलौज को देखकर सतीश ने राहुल की मां से कहा कि इसे यहीं छोड़ देते हैं और वह घर लौटने के लिए मुड़ गया। इसी दौरान राहुल ने पास में रखा लकड़ी का फट्टा उठाया और पीछे से सतीश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सतीश जमीन पर गिर पड़ा, इसके बावजूद राहुल ने उसके सिर पर दो-तीन और वार किए। गंभीर चोट लगने से सतीश के सिर से खून बहने लगा। खून निकलता देख आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सतीश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहुल की मां और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। शव को कब्जे में लेकर रात में ही सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया।सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी राहुल की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story